डॉ. श्वेता बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट - Khulasa Online डॉ. श्वेता बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट - Khulasa Online

डॉ. श्वेता बनी प्रथम महिला एनसीसी लेफ्निेन्ट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। डूंगर कॉलेज के भूगोल विभाग की सहायक आचार्य डॉ. श्वेता नेहरा ने लेफ्निेन्ट रेंक प्राप्त कर न केवल राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर बल्कि सातवीं राज एनसीसी बीकानेर की सीनियर विंग की प्रथम महिला एनसीसी अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि श्रीमती नेहरा ने एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकाडेमी, ग्वालियर द्वारा 14 सितम्बर से 13 दिसम्बर 2020 तक आयोजित प्री कमीशन्ड कोर्स में भाग लिया। डॉ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों में एनसीसी ऑफिसर पद पर नियुक्ति हेतु यह कोर्स अनिवार्य होता है।मीडिया प्रकोष्ठ के डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि डॉ. नेहरा को राजस्थान राज्य एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कोर्स के दौरान आयोजित एक्सरसाइज-अनुभव, युवाशक्ति, दर्शन, शक्ति आदि में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कोर्स की उच्चतम ग्रेड एल्फा ग्रेड से नवाजा गया। साथ ही डॉ. श्वेता को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स भी प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26