Gold Silver

संभव हॉस्पिटल में विशेषज्ञ देंगे नि:संतान परामर्श, इन नंबरों पर करवाएं पंजीकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सनफ्लावर वुमन्स हॉस्पिटल अहमदाबाद और बीकानेर के संभव हॉस्पिटल के सहयोग से 22 जनवरी को नि:संतान दंपति को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। ओपीड सुबह दस से दोपहर दो बजे रहेगी। जिसमें प्रसिद्ध इनफर्टिलिटी एवं वी.आई.एफ स्पेशलिस्ट डॉ. आर.जी. पटेल की टीम द्वारा परामर्श दिया जाएगा। एक्सरे रोड, कर भवन के पास में, तुलसी सर्किल स्थित संभव हॉस्पिटल लगने वाली एक दिवसीय विशेष ओपीडी के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसका लाभ प्राप्त करने वाले दंपति 9099400476, 9687003993, 9116662454 नंबरों पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। परामर्श शुल्क 500 रुपए रखा गया है।

Join Whatsapp 26