
बोर्ड रिजल्ट को लेकर कसरत शुरू,कमेटी का गठन,शिक्षा निदेशक को बनाया अध्यक्ष






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं परीक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कसरत शुरू हो गई है। इसके लिये 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को बनाया गया है। प्रमुख शासन सचिव की ओर से गठित इस समिति में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके लिए शासन उप सचिव रामानन्द शर्मा, सचिव अनिता मीना, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की संयुक्त निदेशक ममता दाधीच, उदयपुर स्थित एसआरसीईआरटी के प्रोफेसर प्रथम ललित शंकर आमेटा, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अरुण शर्मा, जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया, जयपुर की महात्मा गांधी स्कूल की प्रधानाचार्य अन्नू चौधरी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रमोद कुमार चमोली को शामिल किया गया है। इसके अलावा शिक्षा विद के तौर परश्रीमती सुदर्शन कुलहार और निजी स्कूल प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से रामनिवास ढाका को सदस्य बनाया गया हैं। यह समिति सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जिसके आधार पर विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे।
