Gold Silver

दीपावली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर। दीपावली पर्व पर 2 से 6 नवंबर तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उप-महानिरीक्षक ऋषिबाला श्रीमाली को कोटगेट, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा को गंगाशहर, तहसीलदार कालूराम को जेएनवी, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को कोतवाली, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा को सदर, उप पंजीयक (प्रथम) कविता गोदारा को बीछवाल तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट बीकानेर को नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुसार सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ग्रामीण क्षेत्र तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा बीकानेर शहर में इस व्यवस्था के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।

Join Whatsapp 26