Gold Silver

आबकारी आयुक्त की एक्सरसाइज से बीकानेर निरीक्षक में डर!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आबकारी आयुक्त की एक्सरसाइज से निरीक्षकों में डर हेै। बात आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की है। आज आयुक्त चेतन देवड़ा ने स्पष्ट संकेत दिए है। कहा कि बीकानेर सहित प्रदेशभर में जिन दुकानों का नवीनीकरण हुआ है, उनकी आबकारी निरीक्षक के अनुरूप लिस्ट मेरे पास है, फिर भी एक मौका देता हूं, जो निरीक्षक पहले चरण में सभी दुकानें उठा देंगे, उन पर किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होगी अन्यथा दुकानें नहीं उठाने वाले निरीक्षकों पर सख्ती होगी। आयुक्त ने 22 मार्च से होने वाली नीलामी को लेकर कहा कि सभी जिलों में नीलामी के बारे में ठेकेदारों को जागरूक किया जाए।

Join Whatsapp 26