Gold Silver

बीकानेर मे भी बदमाश फिल्मी स्टाईल की तरह करते है हफ्ता वसूली,पढे पुरी खबर

बीकानेर। बीकानेर में एक युवक से हफ्ता वसूली करने के नाम पर जान से मारने की धमकी देने तथा फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा कर गाड़ियां भिड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद सहित पांच जनों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, रानीबाजार निवासी दीपक कौड़ा पुत्र पूर्णानन्द (38) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच नवम्‍बर की रात करीब साढे आठ बजे मयूर खान व 4-5 जने रानीबाजार ओवरब्रिज पर पहुंच गये। इस दौरान मयूर व उसके साथी से आपस मे बोलचाल हो गई व कहने लगे की तूने जो दिपावली पर पटाखों की बिक्री कर जो पैसा कमाया है उसमे से हमें हफ्ता दें, नहीं तो तेरे को व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। परिवादी ने बताया कि इस पर वह अपनी बोलेरो कैम्पर गाडी लेकर रवाना गया। लेकिन मयूर और चार-पांच अन्‍य ने अपनी कैम्पर गाड़ी से मेरी गाड़ी पर पांच-सात बार टक्‍कर मारी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 327, 387, 427, 506 व 145 के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26