देर रात दिल्ली सहित इन राज्यों मे आए तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 6.3  - Khulasa Online देर रात दिल्ली सहित इन राज्यों मे आए तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 6.3  - Khulasa Online

देर रात दिल्ली सहित इन राज्यों मे आए तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 6.3 

 दिल्ली। देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोग एकदम दहशत में आ गए। भूकंप के झटके नोएडा और आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 थी।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली-NCR में भूकंप (Earthquake In Delhi-NCR) के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। दिल्ली-NCR में 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
1 बजकर 58 मिनट पर महसूस किए गए झटके
बता दें कि देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप से लोग एकदम दहशत में आ गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके नोएडा और आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.3 था
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 9 नवंबर करीब 1.57 बजे नेपाल और मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। वहीं, दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर से निकलकर गलियों में आ गए।
यूपी में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई थी। भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। हालांकि, भूकंप से किसी के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26