
सरकारी कार्यालय मे घुसकर महिला कर्मचारी की गालीगलौच






बीकानेर। सरकारी कार्यालय में घुसकर महिला कर्मचारी से गाली-गलौज कर सरकारी दस्तावेज फाडने का मामला कालु पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मामला ग्राम पंचायत राजपुरा हुडान का है। इस संबंध में ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक डिंपल ने शिवलाल पुत्र पूनमचंद व मदनलाल पुत्र गोपालराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर को वह ग्राम पंचायत कार्यालय में काम कर रही थी। इस दौरान आरोपी आये और कार्यालय में घुसकर उससे गाली-गलौज की तथा सरकारी कागजात फाड़ते हुए धमकी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |