Gold Silver

बैंक शाखा में घुसकर कर्मचारियों को निकाली गंदी गालियां

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के जसरासर के कुचोर अगुणी स्थित एसबीआई बा्रच के शाखा प्रबंधक ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जसरासर पुलिस ने बताया कि सुशनत पुत्र शंभूनाथ निवासी बिहार हाल शाखा प्रबंधक एसबीआई कुचोर अगुणी ने देवीलाल बिश्नोई पुत्र रंजीतराम बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि देवीलाल सरकार कार्य के समय बैेंक शाखा में आया और वहां पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा महिलाओं के सामने ही गंदी-गंदी गालियां निकाली। उसको बार बार समझाने पर वह नहीं माना और लगातार गाली गलोच करता रहा। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर देवीलाल के खिलाफ धारा 332, 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच सागरमल को दी गई है।

Join Whatsapp 26