शहर में सटोरियों का आंतक,लेन-देन को लेकर युवक पर किया चाकुओं से हमला - Khulasa Online शहर में सटोरियों का आंतक,लेन-देन को लेकर युवक पर किया चाकुओं से हमला - Khulasa Online

शहर में सटोरियों का आंतक,लेन-देन को लेकर युवक पर किया चाकुओं से हमला

श्रीगंगानगर। कस्बे के वार्ड 6 में बुधवार शाम चार-पांच युवकों ने एक घर में घुसकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने आई मृतक युवक की मां को घायल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, मृतक की मां अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस ने महिला के बयानों पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड 6 नजदीक अंबेडकर पार्क भगवानदास अरोड़ा के घर में दुकान पर बैठी उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी व पुत्र गगनदीप अरोड़ा पर चाकू व लाठियों से लैस होकर आए चार-पांच युवकों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गगनदीप पुत्र भगवानदास अरोड़ा की मौत हो गई।
वहीं, लक्ष्मी देवी घायल हो गई। जिसे राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे तथा आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई।
गगनदीप ने 3 दिन पूर्व ही 25वां जन्मदिन मनाया था। भगवानदास के 2 पुत्र हैं, जिसमें गगनदीप छोटा था। दोनों पुत्र गांव में अपनी जीप से सामान की सप्लाई का काम करते थे। काम खत्म कर दोपहर 3:30 बजे ही घर लौटे थे और शाम 5:30 बजे उक्त वारदात हो गई।
अजय ने घर में घुसते ही गगनदीप पर हमला किया, पैदल ही भाग गए: घायल मां
मैं शाम को 5:15 बजे अपने बेटे के साथ घर पर दुकान में बैठी थी। उस समय अजय धूडिय़ा पुत्र प्रेम कुमार अपने भांजे राहुल तथा 3 साथियों को लेकर घर में घुस आया। सभी के हाथों में चाकू व लाठियां थी। उन लोगों ने घर में घुसते हुए मेरे बेटे गगनदीप पर चाकूओं व लाठियों से हमला कर दिया। मेरा बेटा लहूलुहान हालात में था। मैं बचाने गई तो आरोपियों ने मुझ पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी पैदल ही भाग गए। मुझे कुछ नहीं पता कि उन्होंने मेरे बेटे को क्यों मारा? अजय धूडिय़ा क्रिकेट बुकी चलाता है और कई बार पकड़ा भी गया है।
जैसा कि घायल लक्ष्मीदेवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया।
50 दिन में हत्या, जानलेवा हमले, चोरी, लूट और गुंडागर्दी की कई वारदातें, पुलिस खामोश
बढ़ती चोरियां….कस्बे में जनवरी से लेकर अब तक छह बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। चोरों ने मंदिरों को भी नहीं छोड़ा। इसी 8 फरवरी को चोर एक साथ तीन घरों के ताले तोडक़र लाखों का सामान ले गए थे। इसके अलावा आए दिन मोटरसाइकिल भी चोरी हो रहे हैं।
गुंडागर्दी भी….26 जनवरी को कस्बे की पूर्व वाइस चेयरमैन रेणु तनेजा व वार्ड नं. 17 के पार्षद विकास तनेजा के पुत्र पर गांधी पार्क के पास कार को रोककर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
…और यह भी….4 दिन पहले वार्ड नं. 11 में एक समुदाय के दो गुटों में आपस में लाठीभाठा जंग हुई। तलवारें तक चलीं और फायरिंग भी हुई। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे। दो लोगों को रेफर किया था। इस मामले में दो आरोपी राउंडअप किए गए।
एक दिन पहले थानाधिकारी को दिया था ज्ञापन: कस्बे में बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर राष्ट्रीय जन परिवर्तन मंच व आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को डीएसपी व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुंडागर्दी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26