
बीकानेर- पूर्व सरपंच सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज , जानिए पूरा प्रकरण





– पांचू थाने का मामला
लॉयन न्यूज, बीकानेर। कृषि भूमि में अवैध रूप से घुसकर कब्जा करने व मकानों को जेसीबी से तोड़ देने के मामले में पूर्व सरपंच सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू निवासी रुघनाथसिंह राजपूत ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है कि आरोपी अवैध रूप से जांगलू स्थित उसके खेत में घुस गए। तथा वहां बने कच्चे मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया।
पुलिस ने जांगलू के पूर्व सरपंच बनवारीलाल, नोखा के गौतम लूणिया, रासीसर के बीरबल मंडा, ढींगसरी के दुर्गपाल सिंह व उसके पुत्र, जांगूल के प्रेम सिह, मदनराम, भलूसिंह, अर्जुन सिंह व चंद्र पाल के खिलाफ धारा 447, 427 व 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच रामदेव एचसी को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |