
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की ऊर्जावान ‘वर्किंग’ !






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा जैसा महत्वपूर्ण जिम्मा मिलने पर मंत्री भंवरसिंह भाटी एक्टिव मोड में है। भाटी की अध्यक्षता में कल से मैराथन बैठकों का दौर शुरू होगा। एक दिसम्बर को सुबह 11 बजेअक्षय ऊर्जा निगम में भाटी बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे से विद्युत भवन में उत्पादन-प्रसारण निगम की बैठक होगी। यह दौर दो दिसम्बर को भी लगातार चलेगा। इस दौरान विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं की भाटी समीक्षा करेंगे। सभी बैठकों में एसीएस एनर्जी सुबोध अग्रवाल मौजूद रहेंगे।


