गुरुवार को शहर के इन इलाको मे बिजली रहेगी बंद

गुरुवार को शहर के इन इलाको मे बिजली रहेगी बंद

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए गुरु को निम्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बंद रहेगी। हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्या कुंज, कल्ला जी फैक्ट्री, शिव बाड़ी चौराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), सम पार्ट ऑफ़ के. के. कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिव बाड़ी विलेज, हरिजन बस्ती, चाँद कॉलोनी तिलक नगर, सूरजपुरा, अशोक नगर, स्वर्णजयंती, तिलक नगर मस्जिद के पीछे, ठाकुर जी मंदिर, नत्थूसर पानी टंकी, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर, हरिजन बस्ती, जुगल भवन, भटरों का चौक, बेणीसर बारी, बजरंग कॉलोनी, गवारा देवी गेस्ट हाउस, जोगमाया मंदिर, सुथारों की तलाई के पास, समता नगर, करणी नगर सेक्टर – ए, बी. आदि जगहो पर बिजली बंद रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |