Gold Silver

शहर के इन इलाकों में तीन घंटे बिजली रहेगी बंद

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु कल को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से 9:00 बजे तक बाधित रहेगी शहर के इ सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईनरानीसर बास, विवेक नगर विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटलपुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्लारामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर प्रकाशनाथ मेडीकुचीलपूरा फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनीएफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनीएफसीआई गोदाम, मूटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पॉटस स्कूलसुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिदमाता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा आदि क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

Join Whatsapp 26