Gold Silver

इन इलाकों में इतने घंटे रहेंगी बिजली बंद, छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिजली बिल

बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख.रखाव हेतु 26 मार्च 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06.30 बजे से 10.00 बजे तक बाधित रहेगी। सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, रामपुरा गली न. 1.20, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, एस. टी. एन रोड़, लालगढ़ गली न. 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आरसीडीएफ मैन, काजरी फ ार्म हाउस, छता फैक्ट्री, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, कानासर गांव, बीकाजी इण्डस्ट्रीज, रंगोली फेक्ट्री, आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी सरकारी, रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया, सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, सेटेलाईट हास्पिटल, आरएनबी यूनिवर्सिटी, मुक्त प्रसाद वाटर वर्क्स है।

शनिवार व रविवार को भी जमा होंगे बिजली बिल
बीकानेर। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार 26 मार्च व रविवार 27 मार्च को अवकाश के दिन भी अपने बिल संग्रहण केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। बीकेईएसएल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्या गोस्वामी ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक व रविवार 27 मार्च को सभी बिल संग्रहण केंद्र ;केश काउंटरद्ध सुबह 9ण्30 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर बिल जमा करा सकते हैं।

Join Whatsapp 26