रमजान माह में मुस्लिम बहुल्य इलाकों में नहीं कटेगी बिजली, डिस्कॉम ने आदेश जारी किए - Khulasa Online रमजान माह में मुस्लिम बहुल्य इलाकों में नहीं कटेगी बिजली, डिस्कॉम ने आदेश जारी किए - Khulasa Online

रमजान माह में मुस्लिम बहुल्य इलाकों में नहीं कटेगी बिजली, डिस्कॉम ने आदेश जारी किए

बीकानेर. राजस्थान में एक बार फि र डिस्कॉम कार्यालय का लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री जाहिदा खान की अनुशंसा पर विभाग ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके को विद्युत कटौती से दूर रखने का पत्र लिखा है। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री जाहिदा खान के पत्र के बाद जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने पूरे डिवीजन में एक पत्र निकाला जो चर्चा का विषय है।

लेटर में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रमजान के महीने को देखते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में विद्युत कटौती नहीं की जाए। डिस्कॉम के अधिकारियों के इस लेटर के बाद जहां हिंदू संगठनों में गुस्सा है। वही महापौर दक्षिण नगर निगम प्रशासन ने इस आदेश की आलोचना की है। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने कहा है कि हिंदुओं के त्योहारों पर तो इस तरह के आदेश नहीं निकलते और हिंदू समाज बिजली के बिल नहीं भरते हैं क्या। अधिकारियों का ये दोहरा रवैया समाज को बांटने वाला है। ऐसे में ऐसे आदेश निकालने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

दरअसल राज्यमंत्री जाहिदा खान ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मांग की थी। कि रोजेदारों को गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से दो चार नहीं होना पड़ें। ऐसे में पूरे राजस्थान के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में निर्बाध पॉवर सप्लाई हो। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश के बाद पहली बार डिस्कॉम एमडी ने ये आदेश जारी किए की। जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों ने आदेश भी जारी कर दिये हैं।

जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत कुमार सक्सेना ने मंत्री जाहिदा खान की मांग का हवाला देकर ये आदेश दिया है कि रमजान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली
फ ॉल्ट और ट्रिपिंग होने पर भी न्यूनतम समय में उसको दुरुस्त किया जाए। वही डिस्कॉम एमडी प्रमोद टांक ने सफ ाई देते हुए कहा कि विभाग का मकसद ऐसा नहीं है हम लोग तो होली दीपावली अन्य त्यौहार पर भी इस तरह के आदेश निकालते रहते हैंए मीडिया के सवालों पर उनके पास कोई जवाब नहीं था और वो बचते नजर आए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26