Gold Silver

जीएसएस पर कार्य करते समय लगा करंट,संविदाकर्मी की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जीएसएस पर काम करते समय करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत हो गई। मामला बज्जू थाना क्षेत्र के केहरली जीएसएस का है। जहां गौडू हाल चक 1 केएम 129 आरडीबीबीएम निवासी संविदाकर्मी हेतराम की करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई सताराम पुत्र हरिराम बिश्नोई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसका भाई हेतराम पिछले दो वर्ष से केहरली जीएसएस में ठेकेदार के मार्फत संविदाकर्मी के रूप में कार्य करता था। 9 अप्रेल को सुबह करीब 8 बजे हेतराम जीएसएस केहरली फार्म में फ्यूज डाल रहा था। इस दौरान उसे करंट लगा और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसकी सूचना मिलने पर मृतक का भाई संताराम जीएसएस पहुंचा व जानकारों के सहयोग से हेतराम को बज्जू अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हेतराम की मृत घोषित कर दिया। संताराम ने बताया कि उसके भाई हेतराम की मौत जीएसएस पर कार्य करते समय करंट लगने से हुई।

Join Whatsapp 26