आठ साल की बच्ची गिरी नहर में, पढ़ें पूरी खबर

आठ साल की बच्ची गिरी नहर में, पढ़ें पूरी खबर

श्रीगंगानगर। जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आठ साल की बच्ची नहर में गिर गई। बच्ची अपनी कुछ सहेलियों के साथ नहर किनारे खेल रही थी। इसी दौरान संभवत: वह पानी पीने के लिए या हाथ मुंह धोने के लिए नहर की सीढिय़ों पर गई और नहर में गिर गई। परिजन और पुलिस शाम तक उसकी तलाश कर रहे थे। उसके बारे में शाम तक कुछ भी पता नहीं लग पाया। गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की।

जानकारी के अनुसार, गांव 501 एलएनपी में काशीराम की ढाणी के सामने की तरफ बच्ची जस्सल कौर (08) का परिवार कुछ दिन खेती के लिए आया था। उसके पिता रोशन सिंह खेतों में काम करके परिवार पालते हैं। जस्सल कौर बुधवार को अपनी दो तीन सहेलियों के साथ खेलते-खेलते पास ही बनी नहर की तरफ पहुंच गई। वह इस इलाके में नई थी। ऐसे में नहर की गहराई और इस इलाके के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती थी। मौके पर गए चूनावढ़ थाने के चैनसिंह ने बताया कि संभवत: बच्ची पानी पीने के लिए या हाथ-मुंह धोने के लिए नहर में उतरी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। उसके साथ की बच्चियां उसकी उम्र की थी। उन्होंने शोर मचाया तथा परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दी। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पानी में बच्ची कहीं नजर नहीं आई।

 

हादसे की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने चूनावढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर करवाई। आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों ने नहर के किनारे बच्ची की तलाश शुरू की। नहर में जाल लगवाया गया। नहर के हैडों पर बच्ची के गिरने की सूचना दी गई है। शाम तक बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसे में गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |