Gold Silver

दुर्घटना रोकने का प्रयास : बीकानेर आईजी के निर्देश पर पुलिस ने हाइवे पर चिन्हित किए ब्लेक स्पॉट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर पुलिस हाइवे पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आईजी ओमप्रकास के निर्देश पर पुलिस ने हाइवे पर ब्लेक स्पॉट को चिन्हित किया है। यातायात पुलिस अब इन स्पॉट पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर लोगो को जागरूक कर रही है। ऐसे में आज जयपुर रोड़ पर ब्लेक स्पॉट नौरंगदेसर – गुंसाईसर पर यातायात पुलिस व नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त यातायात जागरूकता अभियान चलाया। टीआई रमेश सर्वटा व नापासर थाना प्रभारी जगदीश पांडर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने, वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने और बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की समझाईश की गई। इस दौरान चालकों को केईसी इंटरनेशन के सहयोग से फूल और हेलमेट वितरित किए गए। वही यातायात नियमों के पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर बनवाकर मोटरसाईकिल, आदि वाहनों पर चस्पा किये गये।

Join Whatsapp 26