Gold Silver

चयन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हजारों शिक्षकों से पहले लेवल वन में चयनितों को मिलेगी पोस्टिंग

बीकानेर। राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए पिछले महीने हुई चयन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 15 हजार शिक्षकों की पोस्टिंग से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में चयनित अभ्यर्थियों की काउं​िसलिंग की जाएगी। शिक्षा विभाग ने लेवल वन में चयनित 19 हजार शिक्षकों के पदस्थापन के लिए काउं​िसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित जिला परिषद की ओर से 20 से 22 सितंबर तक उनकी काउं​िसलिंग की जाएगी। वही 10 अगस्त को हुई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की चयन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 15 हजार शिक्षकों को अब पोस्टिंग इस काउं​िसलिंग के बाद ही मिलने की संभावना है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने 6(3) के तहत शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन नहीं कर प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्कूलों के रिक्त पदों को शामिल करते हुए नव चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग देने का निर्णय लिया है। वही 12वीं और स्नातक इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण नव चयनित अभ्यर्थियों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी लगाया जा सकेगा।

Join Whatsapp 26