शहर के इस ओवर ब्रिज पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online शहर के इस ओवर ब्रिज पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

शहर के इस ओवर ब्रिज पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

शहर के इस ओवर ब्रिज पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार अनूपगढ़। 10 सितंबर 2023 को शाम करीब 5 बजे शहीद उधम सिंह चौक पर बने ओवर ब्रिज पर दो व्यक्तियों के द्वारा बाइक पर चने बेचने वाले व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों पर चने बेचने वाले ने आरोप लगाया था कि दोनों व्यक्तियों ने उससे मोबाइल, 20 हजार रुपए, जरूरी कागजात तथा एक चांदी का कड़ा छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि दोनों टीमों के समन्वय से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ओमजीत कुमार (30) उर्फ टल्ली पुत्र जोरावर निवासी वार्ड नंबर 16 पुराना घडसाना और राजकुमार (28) उर्फ राजू भानपुरिया पुत्र आसाराम निवासी तीन एसटीआर घड़साना को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि 10 सितंबर को रामकुमार (25) पुत्र छिकाराम निवासी 2 एसएसएम तहसील छतरगढ़ ने मामला दर्ज करवाया था कि वह मोटरसाइकिल पर चने और फल फ्रूट बेचने का काम करता है। 10 सितंबर को शाम जब वह अनूपगढ़ के शहीद उधम सिंह चौक पर बने ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो उस समय मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट की मारपीट करने के बाद दोनों व्यक्ति उसका मोबाइल 20 हजार रुपए,जरूरी कागजात और एक चांदी का कड़ा छीनकर मौके से फरार हो गए।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26