शिक्षा मंत्री ने की जनसुनवाई, हर्ष के परिजनों को बंधाया ढाढस
बीकानेर, । शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे। उन्होंने अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नत्थूसर गेट के बाहर दिवंगत विजय शंकर हर्ष के आवास पहुंचकर उनके असामयिक निधन पर शोक जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री ने नापासर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम और पुष्करणा भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वेद और पुराण हमें जीने की राह दिखाते हैं। इनके श्रवण और पठन से पुण्य मिलता है। उन्होंने श्रीमदभागवत के विभिन्न प्रसंगों में छुपी गूढ़ बातों की जानकारी दी। कथा का वाचन व्यास पीठसीन प. अरुण कृष्ण व्यास द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान गिरिराज बिस्सा, डॉ. बिट्ठल बिस्सा सहित अन्य परिजनों द्वारा शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया गया।