
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला करेंगे मुक्ताप्रसाद थाने का उद्घाटन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला द्वारा कल मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि मुक्ताप्रसाद नया थाना बनने से नयाशहर थाने पर काम का भार कम हो जाएगा। वहीं, अपराध में लगाम लगेगी। हालांकि मुक्ताप्रसाद थाने के उद्घाटन भले ही कल हो रहा हो, परंतु काम शुरू हो चुका है। थाने में पहली एफआईआर हत्या की दर्ज हुई है, हालांकि इससे पहले एक गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी।


