छत गिरने से मासूम की मौत, चार सदस्य घायल
खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर शहर के वार्ड 12 में एक निर्माणाधीन मकान की छत लगाने के दौरान निर्माण कार्य के लिए मिक्सर मसाले से भरी ट्रॉली पड़ोसी के मकान पर गिर जाने से हादसा हो गया। कमरे की छत टूटकर ट्रॉली कमरे में जा गिरी, जिससे कमरे में सो रहे परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए और एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई। मौके पर सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया और गम्भीर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रावतसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण धानक के मकान की छत लगाई जा रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित होकर मसाले से भरी ट्रॉली पड़ोसी काशीराम नेपाली के मकान पर जा गिरी, जिससे कमरे छत गिरने से कमरे में सो रही विधि (8 माह) पुत्री कमल की श्रीगंगानगर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुतली देवी (25) पत्नी कमल को गंभीर हालत में हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है। निहारिका (5) पुत्री कमल व लक्ष्मी पुत्री आशीष जो नेपाल से अपने ननिहाल आई हुई थी का रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।