Gold Silver

शिक्षा हाई स्कूल को स्केटिंग में कांस्य व रजत पदक

बीकानेर। 24वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चौपियनशिप का आयोजन हनुमानगढ़ के एनपीएस विद्यालय में हुआ। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष छात्र वर्ग में बीकानेर की टीम में शिक्षा हाई स्कूल ने भी हिस्सा लिया। शाला प्रिंसिपल सीमा वालिया ने बताया कि स्कूल के रौनक कुमावत व प्रिन्स कुमावत ने कांस्य व रजत पदक हासिल किया। प्रिंसिपल वालिया ने बताया कि स्केटिंग कोच धनरात सैनी के मार्गदर्शन में खिलाडियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाडियों बीकानेर पहुंचने पर विद्यालय की डायरेक्टर शिल्पी गुप्ता एवं शाला परिवार द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

Join Whatsapp 26