सीएमएचओं पद पर लगा ग्रहण, कार्यग्रहण को लेकर किचकिच

सीएमएचओं पद पर लगा ग्रहण, कार्यग्रहण को लेकर किचकिच

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर अब दो अधिकारी हो गए हैं। मजे की बात है कि दोनों ही इस पद पर अपना कब्जा चाहते हैं, ऐसे में कोर्ट आदेश की व्याख्या भी अपने हिसाब से कर रहे हैं। दरअसल, इस पद पर कार्यरत डॉ. बी.एल. मीणा का तबादला राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ के जिला चिकित्सालय में कर दिया था। वहीं नागौर के सीएमएचओ सुकुमार कश्यप को इस पद पर बीकानेर लगाया गया।
बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने एक आदेश देकर पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा को रिलीव करने के आदेश पर रोक लगा दी। यह आदेश 30 दिसम्बर 2020 को जारी हुए थे। कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि मीणा को सीएमएचओ के पद से रिलीव नहीं किया जाये जो कि 30 दिसम्बर को जारी हुआ था। अब इस मामले में वर्तमान सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप का कहना है कि उन्हें इस पद से हटाने का आदेश अदालत ने नहीं दिया है। वहीं डॉ. मीणा को एक जनवरी को ही रिलीव किया जा चुका है। डॉ. कश्यप का यह भी तर्क है कि जब गजेटेड अधिकारी तबादले के बाद ज्वाइन करता है तो पूर्व अधिकारी ऑटोमेटिक ही रिलीव हो जाता है। वैसे भी डॉ. मीणा के रिलीविंग आर्डर भेजे जा चुके हैं। डॉ. कश्यप ने गुरुवार सुबह इस विवाद का आगाज करते हुए डॉ. मीणा के संबंध में जारी हाईकोर्ट आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि इसमें स्टे कहां है? गजेटेड में ज्वाइन करते ही सामने वाला ऑटोमेटिक ही रिलीव माना जाता है। डॉ. कश्यप ने अखबारों में छपी खबरों पर भी आपत्ति जता दी है।
दूसरी तरफ डॉ. बी.एल. मीणा का कहना है कि उन्हें किसी तरह का कोई रिलीविंग आर्डर नहीं मिला है, क्योंकि वो स्वयं कोविड पॉजीटिव चल रहे थे और अवकाश पर थे। उनके पास फिटनस सर्टीफिकेट भी है। डॉ. मीणा से जब  कहा कि वर्तमान सीएमएचओ को नहीं हटाया गया है तो उन्होंने कहा कि मैं तो ज्वाइन करुंगा, भले ही ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस में करुं या फिर जिला कलक्टर के पास। उन्होंने डॉ. कश्यप को हटाने या नहीं हटाने के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की।
विभाग में चर्चा, कौन रहेगा सीएमएचओ?
उधर, चिकित्सा विभाग में अब यह चर्चा का विषय हो गया है कि डॉ. मीणा पुन: सीएमएचओ बनेंगे या फिर डॉ.कश्यप अपनी सीट बचा लेंगे? दरअसल, डॉ. कश्यप बीकानेर के हैं और अर्से से नागौर में सीएमएचओ के पद पर कार्यरत थे। बहुत प्रयासों के बाद वो बीकानेर में पोस्टिंग करवाने में सफल हुए थे। अब बीस दिनों में ही उनके पद पर ग्रहण लगता दिख रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |