कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग - Khulasa Online कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग - Khulasa Online

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग

पुणे । महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल एक गेट में आग लग गई है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। मौके पर दमकल की 10 गाडिय़ां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने का काम कर रही हैं। बता दें कि एसआईआई ही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रही है। इसकी भारत सहित कई देशों में आपूर्ति की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।
मौके पर दमकल की 10 गाडिय़ां मौजूद हैं जो लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है। घटनास्थल पर किसने लोग फंसे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। प्लांट के ऊपर दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है। पांच मंजिला इस प्लांट में कुछ दिनों में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने वाला था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26