ईयरफोन बना युवक की मौत का कारण - Khulasa Online ईयरफोन बना युवक की मौत का कारण - Khulasa Online

ईयरफोन बना युवक की मौत का कारण

श्रीगंगानगर। ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर सुबह की सैर कर रहा युवक सराय रोहिला दिल्ली-बीकानेर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे राजकीय खेल मैदान के पास पंजाब ट्रैक पर हुआ। रेलवे पुलिस की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। सदर थाना के ड्यूटी अधिकारी हैडकांस्टेबल दर्शनसिंह ने बताया कि पांच बी की रोही में एक तरफ महाराजा गंगासिंह राजकीय खेल मैदान तथा दूसरी तरफ देवनगर है। बीच में पंजाब को जाने वाले रेलवे ट्रैक पर देवनगर निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र हेतराम कानों में ईयरफोन लगाकर टहल रहा था। उसी दौरान दिल्ली से चलकर गंगानगर होते हुए बीकानेर जाने वाली सराय रोहिला एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। युवक की उस तरफ पीठ थी और कानों में म्यूजिक चल रहा था। इसलिए ट्रेन के हॉर्न को तथा आसपास देख रहे लोगों की आवाजों को भी नहीं सुना। देखते ही देखते युवक ट्रेन से कुचला गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ईयरफोन बना युवक की मौत का कारण
श्रीगंगानगर। ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर सुबह की सैर कर रहा युवक सराय रोहिला दिल्ली-बीकानेर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे राजकीय खेल मैदान के पास पंजाब ट्रैक पर हुआ। रेलवे पुलिस की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। सदर थाना के ड्यूटी अधिकारी हैडकांस्टेबल दर्शनसिंह ने बताया कि पांच बी की रोही में एक तरफ महाराजा गंगासिंह राजकीय खेल मैदान तथा दूसरी तरफ देवनगर है। बीच में पंजाब को जाने वाले रेलवे ट्रैक पर देवनगर निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र हेतराम कानों में ईयरफोन लगाकर टहल रहा था। उसी दौरान दिल्ली से चलकर गंगानगर होते हुए बीकानेर जाने वाली सराय रोहिला एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। युवक की उस तरफ पीठ थी और कानों में म्यूजिक चल रहा था। इसलिए ट्रेन के हॉर्न को तथा आसपास देख रहे लोगों की आवाजों को भी नहीं सुना। देखते ही देखते युवक ट्रेन से कुचला गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26