मेलों के दौर में लोगों की जेबतराशी करने वाले दो शातिर जेब तराशों को पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online

मेलों के दौर में लोगों की जेबतराशी करने वाले दो शातिर जेब तराशों को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। मेलों के दौर में लोगों की जेबतराशी करने वाले दो शातिर जेब तराशों को देर रात नोखा पुलिस ने धर दबोचा। यह दोनों रविवार को मुकाम मेले में कई लोगों की जेब साफ कर हजारों रूपये समेट कर देशनोक मेले की ओर रूख करने की तैयारी कर रहे थे। मुकाम में वारदातों को अंजाम देकर देर रात को नोखा पहुंचे इन दोनों को संदिग्ध हालात घूमते देखकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि यह दोनों कोई छोटे मोटे जेबकतरे नहीं बल्कि जेबकतरों की अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े हुए शातिर
है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों में सवाई माधोपुर निवासी जुगनू उर्फ चीकू पुत्र सूरत बावरी और भरतपुर निवासी रामपवन पुत्र श्रीराम बावरी शामिल है जो अभी दो दिन पहले ही बीकानेर होते हुए रविवार को मुकाम पहुंचे थे। इन दोनों ने रविवार को मुकाम मेले में उमड़ी भीड़ के दौरान जसरासर निवासी धनपत राम विश्रोई की जेब से साढे 39 हजार रूपये नगदी उड़ा ले गये थे। हालांकि मौके पर धनपत राम ने मौके पर इन दोनों का पकड़ भी लिया था,लेकिन दोनों जने धक्का मुक्की कर भाग छूटे। नोखा पुलिस ने धनपत राम की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मुकाम में लगे सीसीटीवी केमरों के फुटैज खंगाले तो दोनों जने के फुटैज मिल गये लेकिन पकड़ में नहीं आये। रविवार की देर रात दोनों जने नोखा मे नजर आने पर पुलिस धर दबोचा। इनके कजे से 39 हजार 990 रूपये बरामद किये है। सीआई ने बताया कि दोनो जने प्रदेश के कई जिलो में जेबतराशी और चैन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26