हादसा: खेत में अचानक धंस गई डिग्गी, काश्तकार की मौत - Khulasa Online हादसा: खेत में अचानक धंस गई डिग्गी, काश्तकार की मौत - Khulasa Online

हादसा: खेत में अचानक धंस गई डिग्गी, काश्तकार की मौत

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव की रोही में एक बड़ा हादसा हो गया जब एक ोत में पानी की डिग्गी अचानक धंस जाने के कारण एक काश्तकार बुरी तरह ज़मी हो गया। बाद में दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। नाल थाने के सीआई विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जयमलसर के समीप खेत में कालूराम नामक काश्तकार कार्यकर रहा था तभी खेत में बनी डिग्गी अचानक धंस गई और कालूराम ज़मी हो गया। अचानक हुई इस घटना से हडक़ंप मच गया और आसपास के काश्तकार भी एकत्रित हो गये। परिवारजन तथा काश्तकार उसे अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान कालूराम की मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26