
आपसी विवाद के चलते घर में सो रहे युवक को गोली मारकर हत्या






बीकानेर। नोखा थानान्तर्गत हिम्मत सर गांव ढाणी में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सीआई ईश्वर जांगिड़ बताया कि हिम्मटसर गांव में ढाणी में सो रहे रामेश्वर विश्नोई को मारी गोली मार कर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी कुछ साल पहले हुई थी। आपसी विवाद के चलते वह अपने पीहर मैं ही रह रही थी पारिवारिक विवाद इतना बढ़ा कि देर रात गाडिय़ों में सवार होकर आएं कुछ लोगो ने रामेश्वर पर फायर किये। जिससे दो गोली रामेश्वर के पीठ में लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक का शव पीबीएम के मोर्चरी मैं रखवावा गया है।जहा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है


