राजस्थान में भीषण गर्मी और लू जारी, आज भी इन जिलों हीटवेव की चेतावनी - Khulasa Online राजस्थान में भीषण गर्मी और लू जारी, आज भी इन जिलों हीटवेव की चेतावनी - Khulasa Online

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू जारी, आज भी इन जिलों हीटवेव की चेतावनी

जयपुर: राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के अधिकतर स्थानों पर सोमवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि और लू के चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बांसवाडा 47.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा है.

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को बांसवाडा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 46.3 डिग्री, बीकानेर में 46.2 डिग्री, फलोदी में 45.8 डिग्री, हनुमानगढ में 45.5 डिग्री, चूरू-श्रीगंगानगर 45.4 -45.4 डिग्री, नागौर-वनस्थली-बाड़मेर में 45.2-45.2 डिग्री, जैसलमेर में 44.9 डिग्री, कोटा-जालौर में 44.7-44.7 डिग्री, चित्तोडगढ 44.6 डिग्री ,जोधपुर-सिरोही में 44.5-44.5 डिग्री, पिलानी 44.1 डिग्री, और अन्य प्रमुख स्थानों में 43.9 डिग्री सेल्सियस एवं 42.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

आज चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ जिले में भीषण लू चलने के बारे में ओरेंज अलर्ट जारी; 
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को रात के तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. उनके अनुसार सभी प्रमुख शहरों में रात का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ जिले में भीषण लू चलने के बारे में ओरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि बांसवाडा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बाडमेर, जोधपुर जैसलमेर, नागौर जिले में लू चलने का यलौ अलर्ट जारी किया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26