
बीकानेर में सर्दी बढऩे से सडक़ें हुई सुनी, अभी और कम होगा तापमान


















खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सुबह और रात दोनों समय सर्दी का अहसास बढ़ा है। दिन का तापमान अब 24.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जो कुछ दिन पहले तक 25 से ऊपर ही चल रहा था। सुबह दस बजे तक सूर्य भी नजर नहीं आ रहा है। इससे हवा में ठंडक रहती है। वहीं शाम को तेज ठंडी हवाओं से सडक़ें जल्दी सुनी हो रही है। रात दस बजे तक शहर में मुख्य मार्गों पर पहले जैसी भीड़ अब नजर नहीं आ रही है। अभी तापमान में और कमी होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीकानेर में अधिकतम तापमान बीस डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाएगा। वहीं रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |