कोरोना संक्रमण के चलते अब शराब की दुकानों को लेकर आ रही है बड़ी खबर - Khulasa Online कोरोना संक्रमण के चलते अब शराब की दुकानों को लेकर आ रही है बड़ी खबर - Khulasa Online

कोरोना संक्रमण के चलते अब शराब की दुकानों को लेकर आ रही है बड़ी खबर

जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के खाली हुए खजाने को अब फिर से भरने की चिंता सरकार को सताने लगी है। इसे देखते हुए इन विभागों के अफसरों को कमर कसने और प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए हैं जो रेवेन्यू देने के मामलों में टॉप हैं। इनमें से ही एक आबकारी विभाग है जिसकी फिर से सुध ली गई है। सरकार फिर से सैंकड़ों दुकानों को निलाम करने की तैयारी कर रही है जो निलामी प्रक्रिया में छूट गई थी और उनको कोई लेने नहीं आया था। इस निलामी प्रक्रिया से करोड़ों रुपयों का अर्जन होने की उम्मीद है। प्रकिया इसी सप्ताह शुरु की जानी है।
टॉप तीन कमाउ पूतों में शामिल है शराब, 13500 करोड़ का रेवेन्यू टारगेटसरकार ने इस साल निलामी प्रक्रिया शुरु की और करीब साढे सात हजार दुकानों के लिए प्रक्रिया रखी। इनमें से करीब पौने सात हजार से ज्यादा दुकानें निलामी प्रक्रिया में बेंच भी दीं और इससे हजारों करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया। यही कारण है कि आबकारी विभाग सरकार के टॉप तीन कमाउ पूतों में शामिल है। सरकार ने इस बार 13500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू टारगेट रखा है और इसे पूरा करने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। अच्छी खासी रकम निलामी प्रक्रिया के दौरान कमाई जा चुकी है।
<श्च>सात सौ से ज्यादा दुकानों में रुचि नहीं दिखाइ्र्र थी खरीदारों ने, अब फिर से होंगी निलामकोरोना संक्रमण का असर शराब की बिक्री पर पडा। तो वहीं ई निलामी प्रक्रिया के दौरान प्रदेशभर में 717 दूकानों को खरीदने में शराब कारोबारियों ने बोली नहीं लगाई। ऐसे में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही अब विभाग ने शेष दुकानों की ई नीलामी के लिए आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। आबकारी अफसरों ने बताया कि कि प्रदेश की 7665 शराब की दूकानों के लिए इस बार ईकृनीलामी की गई। इस दौरान 717 दुकानों पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी। जिसमें सर्वाधिक दुकाने श्रीगंगानगर जिले से है। जहां 113 दुकानों पर किसी ने बाली नहीं लगाई। तो वही दूसरे नम्बर पर उदयपुर जिले रहा। जहां 73 दुकानें निलाम नहीं हुई। ऐसे में दुकानों की ई निलामी की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है।
गंगानगर और उदयपुर के अलावा अजमेर 52, भीलवाड़ा 48, हनुमानगढ 40, जोधपुर 33, जयपुर सिटी 20, जयपुर ग्रामीण 07, चितौडगढ़ 30, कोटा 08, बिकानेर 21, भरतपुर 02, अलवर 29, बाडमेर 06, बूंदी 13, बासवांड़ा 25, चूरू 11, डूंगरपुर 21, दौसा 1, जैसलमेर 8, जालोर 08, झुंझुंनू 12, करौली 1, नागौर 29, पाली 15, प्रतापगढ़ 6, राजसमंद 22, सीकर 24, सिरोही 13, सवाई माधोपुर 2, टोंक में सात दुकानें निलाम होनी हैं। अफसरों ने बताया कि निलामी प्रक्रिया में पिछली बार की तुलना में कुछ छूटें भी दी गई हैं ताकि निलामी में कारोबारी शामिल हों। गौरतलब है कि इस बार पहले ही शराब कारोबारी सरकार की नीतियों और कोरोना की मार झेलने के कारण परेशान हैं ऐसे में इन सात सौ से ज्यादा दुकानों में कौन खरीदार रूचि दिखाता है यह देखने वाली बात है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26