डूडी ने किया साफ- नोखा से ही लड़ेंगे चुनाव, 26 को किसान सम्मेलन कर दिखाएंगे ताकत

डूडी ने किया साफ- नोखा से ही लड़ेंगे चुनाव, 26 को किसान सम्मेलन कर दिखाएंगे ताकत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा से पूर्व विधायक और बीकानेर से सांसद रह चुके जाट नेता रामेश्वर डूडी ने साफ किया है कि वो नोखा विधानसभा से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। इसी के साथ डूडी ने किसी अन्य विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है। दरअसल, अब तक ये माना जा रहा था कि रामेश्वर डूडी नोखा के बजाय लूणकरनसर या फिर श्रीडूंगरगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन दोनों क्षेत्रों में डूडी की सक्रियता के चलते भी ये कयास लगाया जा रहा था। अब डूडी ने कहा है कि अगर पार्टी अवसर देगी तो वो नोखा से ही चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव बहुत कम वोट से हारे थे। अब जनता पछता रही है। ऐसे में एक बार फिर नोखा की जनता के कहने पर वो चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

 

किसान सम्मेलन कर दिखाएंगे ताकत
बीकानेर में 26 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा लेंगे। इसी सम्मेलन में रामेश्वर डूडी भी उपस्थित रहेंगे। इसी संबंध में पत्रकारों से बातचीत में डूडी ने कहा कि सम्मेलन में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। सम्मेलन में दो दर्जन से ज्यादा मंत्री हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से ही डूडी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस सरकार को वो अपनी ताकत दिखा सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |