एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका - Khulasa Online एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका - Khulasa Online

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका

खुलासा न्यूज। फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। खेत में गेहूं की कटाई करने के बाद इन लोगों ने दोपहर में एक साथ खाना खाया था। उल्टी-दस्त शुरू हुई तो हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। मामला हनुमानगढ़ का है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे पीलीबंगा गांव के रहने वाले कृष्णलाल (43) पुत्र तारूराम जाट अपने भतीजों अमित कुमार (22) पुत्र बलवंतराम जाट और हर्षित (9) पुत्र रामचंद्र जाट के साथ गेहूं काट रहे थे। यहां दोपहर को खाना खाने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी-दस्त शुरू हो गए। तीनों को गांव में दवाई दिलवाई गई, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। देर शाम तीनों को हनुमानगढ़ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। अमित और कृष्ण लाल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह अमित और कृष्णलाल की भी मौत हो गई। रामचंद्र पुत्र तारूराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि इनकी मौत फूड पॉइजनिंग के कारण हुई है या कोई और वजह है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26