Gold Silver

इनामी बदमाश के दो साथियों को डीएसटी टीम ने दबोचा

बीकानेर। सात हजार के इनामी बदमाश को दो साथियों के साथ बीकानेर की डीएसटी ने श्रीगंगानगर के घढ़साना से दबोचा। श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस कांस्टेबल व गवाह पर किया था हमला। बदमाश भानीनाथ व भानीड़ा पर 41 मामले दर्ज। बीकानेर के दो और चूरू के पांच मामलों में चल रहा था फरार। एक महीने से बीकानेर डीएसटी लगी थी पीछे। श्री डूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल की गोपनीय सूचनाओं की मदद से डीएसटी के शिकंजे में फंसा। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारिणया, बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा एवं साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव का बदमाश भानीड़ा को पकड़ने में रही विशेष भूमिका।

Join Whatsapp 26