डेल्टा और ओमिक्रॉन की सुनामी आएगी, दुनिया का हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा - Khulasa Online डेल्टा और ओमिक्रॉन की सुनामी आएगी, दुनिया का हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा - Khulasa Online

डेल्टा और ओमिक्रॉन की सुनामी आएगी, दुनिया का हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा

जेनेवा। गेब्रियासिस बोले- दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है। इसके बाद डेल्टा और ओमिक्रॉन जैसे दोनों खतरे संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी।
एक हफ्ते में 11त्न बढ़े ग्लोबल केस
चीफ ने कहा कि कोरोना के ग्लोबल केस की संख्या में पिछले हफ्ते 11त्न का उछाल आया है। अमेरिका और फ्रांस में बुधवार को रोजाना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, यह बहुत तेजी से फैलता है और यह डेल्टा के साथ-साथ दुनिया में फैल रहा है।
चीफ साइंटिस्ट ने कहा- मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ अभी भी प्रभावी
की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ अभी भी प्रभावी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शरीर में मौजूद टी सेल इम्युनिटी नए वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा,ज् ऐसा लग रहा है कि वैक्सीन अभी भी प्रभावी साबित हो रही है। हालांकि, अलग- अलग वैक्सीन का प्रभाव अलग-अलग है।
के इमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल सभी वैक्सीन में से अधिकांश गंभीर बीमारी रोकने और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं।
पैंडेमिक एक्सपर्ट ने कहा- 2022 में खत्म हो सकती है महामारी की भयावहता
के पैंडेमिक एक्सपर्ट माइक रेयान ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी की भयावहता अगले साल समाप्त हो सकती है। हालांकि, कोरोना वायरस दुनिया से गायब नहीं होगा। टॉप इमरजेंसी एक्सपर्ट रेयान ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। इस वैरिएंट के बुजुर्गों में फैलने के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26