
बीकानेर / कैम्पर में शराब पी रहे शराबी पुलिस से भिड़े, तिनों गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । हाइवे पर बोलेरो कैम्पर में शराब के ग्लास हाथ में लेकर पीते हुए गाड़ी चलाने पर पुलिस ने रोक लिया तो तीन युवक पुलिस के साथ झगड़ पड़े। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई। मामला बीती रात 2.15 बजे का है जब एएसआई पूर्णमल कांस्टेबल अजीतसिंह व विक्रमसिंह के साथ गश्त पर निकले। पुलिस टीम को बीकानेर की ओर से एक लहराती हुई बोलेरो कैम्पर नजर आई । पूर्णमल ने बताया कि जब इसे रुकवाया गया तो दो जनों के हाथ में शराब का ग्लास थे और शराब की बोतल पुलिस को देखकर सड़क पर फोड़ दी। पुलिस ने पूछताछ की तो कैम्पर में सवार तीन जनेंतैश में आ गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए झगड़ने लगे। इस पर पुलिस ने 41 वर्षीय कानाराम जाट निवासी गुसाईंसर बड़ा, 20 वर्षीय शैलेन्द्र जाट निवासी मेघाना, नोहर तथा 25 वर्षीय वेदप्रकाश जाट निवासी कल्याणसर नया को गिरफ्तार कर लिया व गाडी को जब्त कर लिया।


