पाकिस्तान से फिर आया ड्रोन बीएसएफ ने फायरिंग कर गिराया नीचे - Khulasa Online पाकिस्तान से फिर आया ड्रोन बीएसएफ ने फायरिंग कर गिराया नीचे - Khulasa Online

पाकिस्तान से फिर आया ड्रोन बीएसएफ ने फायरिंग कर गिराया नीचे

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके में शुक्रवार देर रात बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया। इस बारे में सीआईडी जोन श्रीगंगानगर को इनपुट मिला था। इस पर यह कार्रवाई की गई। सीआईडी जोन को इस इलाके में ड्रोन की एक्टिविटी होने का पता लगा तो बीएसएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की। बीएसएफ ने इलाके से एक ड्रोन का मलबा बरामद किया है। इसके साथ ही दो पैकेट में करीब छह किलो हैरोइन भी मिली है। बीएसएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है। उससे बीएसएफ पूछताछ कर रही है।
देर रात हुई कार्रवाई
सीआईडी जोन के इनपुट के बाद शुक्रवार देर रात बीएसएफ और पुलिस ने सीआईडी जोन के अधिकारियों के साथ इलाके में संयुक्त कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ड्रोन नजर आते ही इस पर फायरिंग की गई। इससे ड्रोन इलाके में गिर गया। इसका मलबा खेतों में बरामद कर लिया गया। बाद में बीएसएफ ने सर्च के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। पंजाब के इस व्यक्ति से बीएसएफ पूछताछ कर रही है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बीएसएफ, पुलिस और सेीआईडी जोन की संयुक्त कार्रवाई में फायरिंग कर एक ड्रोन को गिरा दिया गया है। इसका मलबा मिल गया है। इलाके से दो पैकेट में करीब पांच से छह किलो हैरोइन मिली है। हालांकि अब तक इसका तौल नहीं किया गया है। एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उससे बीएसएफ पूछताछ कर रही है। बाद में संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26