बड़ी शहर : बीकानेर सहित राजस्थान के 6 शहरों में चलेगी वंदे भारत - Khulasa Online बड़ी शहर : बीकानेर सहित राजस्थान के 6 शहरों में चलेगी वंदे भारत - Khulasa Online

बड़ी शहर : बीकानेर सहित राजस्थान के 6 शहरों में चलेगी वंदे भारत

जयपुर। रेल बजट में राजस्थान के लिए खास पैकेज देने की घोषणा की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड बजट दिया गया है। 9532 करोड़ रुपए का आवंटन कर प्रदेश में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स को रफ्तार देने का प्रयास किया गया है। यह बजट 2009-2014 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में करीब 14 गुना अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे को अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए 8636.85 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। साथ ही, इस साल जयपुर या दूसरे शहरों से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए 30 करोड़ का बजट दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ने बताया कि इस बार बजट पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दिया गया है। पिछले साल हृङ्खक्र को 6724.29 करोड़ का बजट दिया गया था। इस बार ये 28 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस बजट में ट्रैफिक सुविधाओं के लिए 130 करोड़, ब्रिज कंस्ट्रक्शन के लिए 34 करोड़, रोलिंग स्टॉक के लिए 21 करोड़ और कर्मचारी कल्याण के लिए 13 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है।
नई लाइन के डेवलपमेंट पर होंगे 926 करोड़ खर्च
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन क्षेत्र में अभी 5 नई लाइनें बिछाने का काम किया जा रहा है। जिन लाइनों के डेवलपमेंट के लिए इस बार रेलवे ने 926 करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें तारंगाहिल-आबूरोड़ वाया अंबाजी (89.39 किमी) के लिए सबसे ज्यादा 480 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) के लिए 56 करोड़, गुढ़ा-ठठाना मीठडी परीक्षण ट्रैक (25 किमी) के लिए 80 करोड़, परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (37.5 किमी) के लिए 150 करोड़, नीमच-बड़ी सादड़ी (48.30 किमी) के लिए 150 करोड़ और पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) के लिए 10.05 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
तीन लाइनों के डबल के लिए 320 करोड़ का बजट
रेलवे ने तीन लाइनों पर डबलिंग करने के लिए 320 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट दिया है। इसमें फुलेरा-डेगाना (108.75 किमी) के लिए 265.88 करोड़ रुपए, डेगाना-राई का बाग (145 किमी) के लिए 53 करोड़ और सवाई माधोपुर बाइपास (13.54 किमी) के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
मीटर से ब्रॉडगेज होगी मारवाड़-मावली ट्रैक
मारवाड़ से मावली जाने वाले पुराने मीटर गेज रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा है। 108.75 किलोमीटर लम्बे ट्रैक को बदलने के लिए इस साल 20.05 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इसके अलावा राजस्थान में अलग-अलग रेलवे ट्रैक (जहां इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है) के लिए रेलवे ने 1217 करोड़ रुपए का बजट दिया है।
जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे अगले कुछ महीने में जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए 30 करोड़ रुपए का बजट भी जयपुर को जारी हुआ है। इस वर्ष सितंबर तक प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना प्रस्तावित है। संचालन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे तैयारी में जुटा हुआ है। रेलवे बोर्ड ट्रेनों की देखरेख के लिए जयपुर जंक्शन पर बने कोच डिपो में मेंटेनेंस डिपो बनाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26