Gold Silver

दिल्ली में डॉक्टर विवेक ने की आत्महत्या , सुसाइड नोट में लिखा- वह कोरोना मरीजों की जान नहीं बचा पा रहे

कोरोना से तबाही का मंजर यह है कि अब कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर अपना मानसिक संतुलन ठीक नहीं रख पा रहे हैं. मैक्स अस्पताल में काम करने वाले  35 वर्षीय डॉक्टर विवेक राय ने शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में किराए के मकान में रहते थे. डॉक्टर विकेक राय

मैक्स अस्पताल में DNB फर्स्ट ईयर के रेजीडेंट डॉक्टर थे और पिछले एक महीने से कोविड मरीज़ो की ड्यूटी में ICU में तैनात थे.

बताया जा रहा है की वो करीब  रोज 7 से 8 कोरोना मरीजों का CPR और ACLS कर रहे थे जिसमें से ज्यादातर की मौत हो रही थी. अस्पताल सूत्रो के मुताबिक लगातर कोविड से मर रहे मरीज़ो की हालत हालत देखकर डॉक्टर विवेक बेहद परेशान चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं सब परेशानियो के चलते उन्होंने खुदकुशी की है.

Join Whatsapp 26