डॉ. शिशिर शर्मा होंगे डूंगर कॉलेज के नये प्राचार्य - Khulasa Online डॉ. शिशिर शर्मा होंगे डूंगर कॉलेज के नये प्राचार्य - Khulasa Online

डॉ. शिशिर शर्मा होंगे डूंगर कॉलेज के नये प्राचार्य

खुलासा न्यूज बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य के पद का कार्यभार वरिष्ठतम एवं अनुभवी शिक्षक,ं भूगर्भ विज्ञानी डॉ. शिशिर शर्मा को दिया गया है। कॉलेज के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 31 अगस्त को पूर्व प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक की सेवानिवृति होने पर डॉ. शर्मा को प्राचार्य का पद भार दिया गया है। डॉ. शर्मा पिछले 35 वर्षों से एक शिक्षक एवं भूगर्भ विज्ञानी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय मे चल रहे विकास कार्यो को और गति प्रदान की जावेगी तथा विद्यार्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। उन्होनें महाविद्यालय के सभी घटकों को साथ लेकर विकास के नये आयाम स्थापित करने की मंशा जाहिर की। उन्होनें कहा कि खेलों के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आधुनिकतम सुविधायें प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। डॉ. शिशिर शर्मा की नियुक्ति पर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. विजय ऐरी ने उच्च शि़क्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के प्रति आभार प्रकट किया है। नये प्राचार्य के पद भार ग्रहण करने पर पूर्व प्राचार्य डॉ. एन.के.व्यास, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनन्त जोशी, डूंगर कॉलेज की रूक्टा इकाई के सचिवडॉ. मोहम्मद हुसैन, डॉ. नरेन्द्र नाथ, स्टाफ क्लब सचिव डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. नरेन्द्र लाम्बा, डॉ. विमल गौड़, डॉ. नवदीप सिंह बेन्स, डॉ. एजाज अहमद एवं डॉ. राजेन्द्र खीचड़ सहित संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26