डॉ.एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल का उद्घाटन सम्पन्न - Khulasa Online डॉ.एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल का उद्घाटन सम्पन्न - Khulasa Online

डॉ.एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल का उद्घाटन सम्पन्न

बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में पेट्रोल पम्प के सामने डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल का आज भव्य शुभारम्भ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। हॉस्पिटल के संचालक बीकानेर सुप्रसिद्ध चिकित्सक एल.सी बैद ने बताया कि इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल का उद्घाटन श्रीमती भंवरीदेवी बैद (धर्मपत्नी स्व. श्री फूसराज बैद), श्री अमरचन्द बैद, श्रीमती उर्मिला देवी बैद ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पीबीएम हॉस्पिटल के अधिक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल एवं बीकानेर के प्रख्यात चिकित्सक पी.सी खत्री उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान डॉ. पी.सी खत्री ने कहा कि बीकानेर के क्षेत्र में इसतरह की अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बच्चों के लिए यह पहली हॉस्पिटल है। इस तरह की हॉस्पिटल की शहर को काफी समय से जरूरत थी। सभी तरह के बच्चों की बिमारियों के लिए एक्सरे, एनआईसीयू, पीआईसीयू, वेंटिलेटर, डायलेसिस, दवाइयां, लेब, एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा कर डॉ. एल.सी. बैद ने प्रेरणादायी कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ. धनपत कोचर, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, डॉ. संगीता जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया, द्वारकापच्चीसिया, रिद्धकरण सेठिया, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26