
आई.एम.ए.राजस्थान ब्रांच के अध्यक्ष बने डॉ. अशोक, बीकानेर रीजन में डॉ. मो.अबरार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की राजस्थान ब्रांच के चुनाव परिणाम जारी हो गए है। एसोसिएशन केअध्यक्ष डॉ. अशोक चांदना बने है। सचिव पद पर डॉ.पी.सी.गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर जयपुर रीजन में डॉ. अशोक गोयल, जोधपुर रीजन में डॉ.मंजू राठी, बीकानेर रीजन में डॉ. मो.अबरार पंवार, उदयपुर रीजन में डॉ. दीपेन्द्र शर्मा निर्वाचित हुए है। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ.एन.के. अग्रवाल का निर्वाचन हुआ है।


