
डोटासरा ने थर्ड ग्रेड टीचर को लेकर कही ये बात






सीकर। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के थर्ड ग्रेड टीचर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोविंद डोटासरा ने कहा है कि ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदनाम में बदलाव किया जाएगा। सीकर जिले के घस्सू गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि अध्यापक के नाम के साथ ‘थर्ड शब्द अच्छा नहीं लगता है. अध्यापक को थर्ड ग्रेड नहीं करना चाहिए। उनकी इच्छा है कि इसमें बदलाव किया जाना चाहिये. पदनाम में बदलाव करने के लिये सीएम अशोक गहलोत और विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
थर्ड ग्रेड की बजाय सामान्य अध्यापक हो तो ज्यादा बेहतर होगा
डोटासरा ने थर्ड ग्रेड टीचर के पदनाम को लेकर कहा कि शिक्षकों में सैकेंड ग्रेड, वरिष्ठ अध्यापक और पीटीआई जैसे पदनाम है। उनकी इच्छा है कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की जगह अगर सामान्य अध्यापक हो तो ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिये वे सीएम गहलोत से चर्चा करेंगे. यह मुद्दा पहले भी उठ चुका है।
केन्द्र सरकार को घेरा
डोटासरा ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुये कहा कि वह महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है। कृषि कानूनों के नाम पर किसानों के साथ अत्याचार और अन्याय कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भय का माहौल है।
केन्द्र सरकार गुमराह कर रही है
पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर डोटासरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भावों में कमी होने के बावजूद केन्द्र सरकार ने उसके अनुपात में एक्साइज ड्यूटी में कम नहीं की है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी करके गुमराह करने का काम रही है।


