Gold Silver

डोटासरा बोले बीकानेर निगम से चेतना हो हटा देता हूं और मुस्लिम को बना दूं, फिर यूआईटी से आपका दावा हट जाएगा

बीकानेर। यूआईटी चेयरमैन पद पर दावे के लिए बीकानेर के मुस्लिम नेताओं का डेलिगेशन दो दिन जयपुर में रहा। सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और भंवरसिंह भाटी से मिला। तीनों ने उनकी मांग सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल मजीद खोखर, इकबाल समेजा, मकसदू अहमद, हारुन राठौड़, जावेद पडि़हार, रमजान कच्छावा समेत तमाम नेता शामिल थे।
जब डेलीगेशन डोटासरा से मिलने पहुंचा तो बातों-बातों में डोटासरा ने कहा कि बीकानेर के मुस्लिम प्रतिनिधि मुझसे इसलिए नाराज हैं कि मैंने उनकी जमात से नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया। बोले-कल्ला ने उन्हें कोई नाम नहीं भेजा। तब 25 पार्षदों के पत्र के आधार पर चेतना को बनाया। कहा-आप कहो तो अभी चेतना को हटा देता हूं लेकिन किसी मुस्लिम को बना दूंगा तो यूआईटी से दावा हट जाएगा।
धन्यवाद देने पर बोले-जब मैंने नहीं बनाया तो श्रेय क्यों : मुस्लिम नेता जब डॉ.बीडी कल्ला से मिलने पहुंचे तो उसमें कुछ ऐसे पार्षद भी थे जो कुछ दिन पहले चेतना डोटासरा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर उन्हें धन्यवाद देने गए थे। शुक्रवार को सीनियर मुस्लिम नेताओं के सामने कल्ला उन पार्षदों की ओर इशारा कर बोले-मैंने बनाया ही नहीं तो धन्यवाद क्यों।

Join Whatsapp 26