
डूडी का बढ़ा क़द, शक्ति प्रदर्शन में दिखे डूडी के प्रतिद्वंदी, बन गया चर्चा का विषय







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । किसान नेता रामेश्वर डूडी ने शक्तिप्रदर्शन व स्वागत कार्यक्रम के जरिये अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। बीकानेर आगमन पर किसानों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला । ज़िले में 36 जगहों पर स्वागत किया गया । डूडी के बढ़ते क़द को देखते शक्तिप्रदर्शन में डूडी के प्रतिद्वंदी भी नज़र आए । ये ज़िले भर में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार आज डूडी के स्वागत में उनके प्रतिद्वंदी मंगलाराम गोदारा के पुत्र भी नज़र आए । ऐसे में चर्चाओं से बाज़ार गरमा गया । माना जा रहा है की मंगलाराम गोदारा जो देहात अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है ।इस दौड़ में पिछड़ने पर वह अब डूडी के पाले में आ गए ।
डूडी के समर्थन में मंगलाराम गोदारा के होर्डिंग लगे, राजनीति में हलचल
श्रीडूंगरगढ़ में डूडी के समर्थन में मंगलाराम गोदारा के होर्डिंग लगे। डेढ़ दशक से दोनों के नेताओं के बीच 36 के आंकड़े हैं लेकिन सोमवार को उनके पुत्र ने डूडी का स्वागत किया। होर्डिंग ने श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी।
6 घंटे देरी से पहुंचे डूडी
राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीयल बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे रामेश्वर डूडी का कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रमों के चलते लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचे डूडी का हल्दीराम प्याऊ पर कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकताओं की मनुहार पर अपनी गाड़ी से उतरकर खुली जिप्सी में बैठने के बाद डूडी शहर के लिए रवाना हुए।


