शिक्षा मंत्री ने पुष्टिकर भादाणी समाज के पंचायती ट्रस्ट में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन - Khulasa Online शिक्षा मंत्री ने पुष्टिकर भादाणी समाज के पंचायती ट्रस्ट में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन - Khulasa Online

शिक्षा मंत्री ने पुष्टिकर भादाणी समाज के पंचायती ट्रस्ट में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को श्री काशी दासोत पुष्टिकर भादाणी समाज के पंचायती ट्रस्ट में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में परम्परागत जल स्त्रोतों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्यूबवेल भी बनाए गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इन जल संरचनाओं से पेयजल संकट से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा बूंद बूंद पेयजल सरंक्षण का आह्वान किया और कहा कि पानी के बिना जीवमात्र के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि शहर में 614 करोड़ रुपए की वृहद पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इससे वर्ष 2052 तक पेयजल आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी। उन्होंने जनकवि हरीश भादाणी की स्मृतियों को याद किया तथा कहा कि इस जाति के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप भादाणी डॉलर ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला का समाज की तरफ धन्यवाद की उन्होंने समाज को ट्यूवेल की सौगात देकर आने वाले समय में पानी की कमी नहीं रहेगी।
मुख्य संरक्षक घेवर चंद भादाणी, संरक्षक नेमीचंद भादाणी,संगठन मंत्री बलदेव दास भादाणी, ललित भादाणी, लक्ष्मीनारायण भादाणी,पवन भादाणी,एड. ओम प्रकाश भादाणी, एड.विष्णु प्रकाश, एड. महेन्द्र जैन, भादाणी मुन्ना भादाणी, एड.शिवप्रकाश भादाणी, विजयप्रकाश भादाणी, भैरुरतन भादाणी, सुशील भादाणी, गोपाल,नवरतन भादाणी, राधेश्याम भादाणी,वीरेन्द्र छंगाणी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26