
पिता की स्मृति में विद्यालय को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से दान





बीकानेर. राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के व्याख्याता सत्यपाल गोदारा ने अपने पिता स्व. धनराम गोदारा की स्मृति में अपने पैतृक गांव तोलियासर ब्लॉक सुजानगढ़, चूरू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से दो लाख एक हजार रुपए की राशि शिक्षा निदेशक कानाराम के समक्ष ऑनलाइन दी। इस राशि का उपयोग जनसहभागिता के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार की ओर से तीन लाख का सहयोग किए जाने के बाद कक्षा कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



